Eid Ul Fitr 2024: सऊदी से आयी चांद की अपडेट, जानें भारत में कब मनाई जाएगी ईद

Eid Ul Fitr 2024: ईद उल-फित्र के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सऊदी अरब में कल शव्वाल का चांद नहीं दिखा है. इस हिसाब से सऊदी अरब में ईद उल-फित्र बुधवार (10 अप्रैल 2024) को मनाई जाएगी. भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ईद को लेकर तैयारियां जोरो पर है. लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर भारत में आज ईद उल फितर का चांद दिखता है तो कल ईद मनाई जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो 11 तारीख को ईद मनाई जाएगी.

10 अप्रैल से शुरू होगा शव्वाल का महीना
सऊदी अरब में सोमवार को ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ है. भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है. इस हिसाब से सऊदी अरब में पूरे 30 दिन का रमजान होगा और बुधवार को ईद मनाई जाएगी. अगर भारत बुधवार आज चाँद नहीं दीखता है तो गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को ईद उल-फित्र हो सकती है.

eid ul fitr

इन देशों में 10 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद
सऊदी अरब में सोमवार को चांद नहीं दिखा. इसलिए अब 10 अप्रैल को ईद न सिर्फ सऊदी अरब बल्कि संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में भी मनाई जाएगी.

भारत में कब मनाई जाएगी ईद
अगर आज यानी 9 अप्रैल को भारत में शव्वाल का चांद दिखता है तो कल 10 अप्रैल को ही भारत में भी ईद मनाई जाएगी. अगर आज चांद का दीदार नहीं होता है तो 11 अप्रैल को भारत में ईद का त्योहार मनाया जाएगा और 10 अप्रैल को चाँद रात होगी. ऐसा हुआ तो भारत समेत दक्षिण एशिया में सभी जगह 10 अप्रैल को भी रोजा रखा जाएगा. वैसे भी भारत में रमजान का महीना सऊदी से एक दिन बाद शुरू हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *