राजधानी दिल्ली में नारी शक्ति ने दिया साफ़-सफाई का संदेश, लोगों को बांटी सफाई किट

नई दिल्ली: देशभर में रमजान करीम के पाक महीने की रौनक छाई हुई है. हर कोई इस इबादत के महीने में खूब नेकियाँ बटोर रहा है. कोई इबादत करके तो कोई एक-दूसरे की मदद करके. कुछ ऐसा ही देश की राजधानी दिल्ली में देखने की मिला. दिल्ली के के आर.के पुरम स्लम एरिया में नारी शक्ति ने रमजान के मौके पर गरीब परिवारों को सफाई किट बांटी.

सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना है मकसद
नारी शक्ति ने सफाई किट बांटने के साथ-साथ सभी को साफ़-सफाई का संदेश भी दिया. अपने घरों में और आस-पास सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारी शक्ति की टीम ने सफाई किट का वितरण किया. इस सफाई किट में कपड़े धोने का सर्फ,बर्तन धोने के साबुन,नहाने के साबुन सफाई करने के लिए कपड़ा और साथ ही झाड़ू भी दी जिससे लोग अपने आसपास के क्षेत्र और घर को स्वच्छ रख सके.

onn18

इस मौके पर नारी शक्ति की प्रेसिडेंट सफीना जोसेफ ने खुद लोगों के बीच जा कर सफाई किट का वितरण किया और लोगों को सफाई के प्रति भी जागरूक किया. साथ ही सभी देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं भी दी. नारी शक्ति लगातार समाज के लिए कार्य कर रही है चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो या स्वास्थ संबंधी. इसके आलावा नारी शक्ति ने हर वर्ग और हर तबके को आगे बढ़ाने का प्रण लिया है. नारी शक्ति की प्रेसिडेंट ने कहा कि उनके यह कार्य लगातार बढ़ते ही रहेंगे और समाज को जागरूक करते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *