New Delhi: नारी शक्ति ने आयोजित किया ‘बेटी की पाठशाला’ कार्यक्रम, समाज को दिया ये संदेश

New Delhi: नारी शक्ति संगठन जनहित में कुछ न कुछ नया करता रहता है. इस क्रम में दिल्ली में नारी शक्ति ने एक कार्यक्रम बेटी की पाठशाला आयोजित किया. इसमें छोटी बच्चियों को शिक्षा का महत्व समझाया गया और साथ ही बेटियों को आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

New Delhi: नारी शक्ति ने आयोजित किया 'बेटी की पाठशाला' कार्यक्रम, समाज को दिया ये संदेश

बेटियां सवारेंगी देश का भविष्य
आज के समय में बेटियां समाज के हर वर्ग में अपना कौशल दिखा रहीं हैं. भविष्य में ये बच्चियां देश का गौरव बनेंगी. देश में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नारी शक्ति हमेशा से कार्य करती आ रही है और जिस तरीके से नारी शक्ति हमेशा महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रही है उसी तरह बच्चियों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो उसके लिए भी लगातार कार्य किए जा रहे है.

बेटियों के भविष्य के लिए दिया संदेश
नारी शक्ति ट्रस्ट की प्रेसिडेंट सफीना जोसेफ ने बताया कि आने वाला भविष्य युवाओं का है, नारी का है. बेटी पढ़ेगी तभी तो बढ़ेगी. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं हर वर्ग में अपने सपनो को उड़ान दे रही हैं. सफ़ीना जोसेफ ने बताया कि इस पाठशाला से लड़कियां अपने उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत कर सकती है.

New Delhi: नारी शक्ति ने आयोजित किया 'बेटी की पाठशाला' कार्यक्रम, समाज को दिया ये संदेश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की थी। इसको 2014-15 में 100 जिलों में शुरू किया गया था। तीन मंत्रालय मिलकर इस योजना को चलाते हैं जोकि – मिनिस्ट्री ऑफ वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर तथा मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *