40 ओवर में 549 रन, सचिन तेंदुलकर का गेंदबाजों के लिए छलका दर्द, कह दी ये बात

क्रिकेट के भगवान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2024 के 30वें मैच के बाद अपना रिएक्शन दिया है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया। लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती। ये मैच रनों के लिहाज से T20 इतिहास का सबसे बड़ा मैच बन गया है। दोनों पारियों के 40 ओवर में कुल 549 रन बने। दोनों परियों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है। इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ‘ऐसे में गेंदबाज कौन बनना चाहेगा’?

onn18

सचिन को आया गेंदबाजों पर तरस
सचिन ने RCB vs SRH मैच के बाद एक्स पर एक पोस्ट लिखा, “सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों ने पावर हिटिंग का क्या अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। आज 40 ओवर में 549 रन बने। कौन गेंदबाज बनना चाहता है?” T20 इतिहास में इतने रन पहली बार बने हैं इसलिए सचिन तेंदुलकर ने ऐसा रिएक्शन दिया है। इस मैच में एक के बाद एक अनेक रिकॉर्ड टूटे हैं। मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगने का रिकॉर्ड हैदराबाद ने तोड़ा, जो पहले बेंगलुरु के नाम दर्ज था।

onn18.in

1 सेंचुरी और 3 फिफ्टी, बल्लेबाजों ने की गेंदबाजों की धुनाई
इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके हक़ में नहीं गया। उषर हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरुआत की उससे साफ लग गया था कि एक बड़ा स्कोर बनने वाला है। हैदराबाद ने 20 ओवर में कुल 287 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और 262 रन बनाए। इस मैच में कुल एक शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले। ट्रेविड हेड ने इस सीजन का सबसे तेज़ शतक जड़ा। वहीं, हेनरिक क्लासेन, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने शानदार फिफ्टी बनाई। अब्दुल समद ने भी दमदार पारी खेली और 10 गेंदों में 37 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *