ब्रह्माकुमारी संस्था की ‘The Light’ एनिमेटेड मूवी की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, मई में देशभर में होगी रिलीज

नई दिल्ली: ब्रह्माकुमारी संस्था की एनिमेटेड फिल्म ‘The Light’ की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली एनसीआर में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा निर्मित की गई है। इस बात की जानकारी आबू रोड स्थित गोडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक हरी लाल भानुशाली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। ‘द लाइट’ भारत की पहली डाक्यू फीचर एनीमेटेड फिल्म है।

हरी लाल भानुशाली ने कहा कि पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग मार्च से अप्रैल तक भारत के अलग-अलग सिनेमाघरों में की जाएगी। इसके बाद मई में इस फिल्म को पूरे देश में आधिकारिक रूप से प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार के कुशल मार्गदर्शन में सृजनात्मक ढंग से बनी यह एनीमेशन फीचर फिल्म है. इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी संस्था के इतिहास को एक कहानी के रूप में दिखाया गया है। जिसमें, संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से सुप्रीम लाईट, परमज्योती निराकार शिव परमात्मा के द्वारा पूरे मानवता की नैतिक व आध्यात्मिक चरित्र उत्थान के कार्य को दर्शाया गया है।

onn18

उन्होंने कहा कि यह फिल्म, ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा के लौकिक तथा अलौकिक जीवन के ऊपर एक एनलाइटनिंग बायोपिक है। इस फ़िल्म की पटकथा वा कहानी संस्था के मुख्य लेखक, दिवंगत जगदीश चंद्र हसीजा के द्वारा लिखी गई ‘एक अदभुत जीवन कहानी’ किताब से ली गई है।
उन्होंने आगे बताया कि हाल ही गोवा में हुई 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यह फिल्म ने अपनी अनूठी अवधारणा और सिनेमैटोग्राफी के द्वारा स्पेशल जूरी एवं विशेष आमंत्रित दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को एनीमेशन द्वारा यथार्थवादी स्पर्श देने वाले प्रसिद्ध मूवी निर्माता प्रसाद गाओनाकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *