Success Story: डायरेक्टर Juber Indori ने बताया ‘मेहनत और लगन से मिलती है हुनर को पहचान’

पिछले महीने रिलीज हुआ गाना ‘ओ माही मेरे’ से डायरेक्शन में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जुबेर इंदौरी (Juber Indori) ने टीम ONN18 से अपने अनुभव साझा किए. आईये आपको बताते हैं कि गुजरात के एक छोटे शहर का लड़का बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैसे अपने बड़े सपनों को पंख लगा रहा है.

‘ओ माही मेरे’ से मिली अलग पहचान
पिछले महीने YouTube पर रिलीज हुए गाने ‘ओ माही मेरे’ से जुबेर ने डायरेक्शन में कदम रखा है. अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जुबेर को हर तरफ से सराहना मिल रही है। वीडियो ने बहुत कम समय में 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. अब जुबेर एक वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि ‘अगर शिद्दत से मेहनत की जाए तो हुनर को पंख जरुर लगते हैं’।

Success Story: डायरेक्टर Juber Indori ने बताया 'मेहनत और लगन से मिलती है हुनर को पहचान'

2024 में आएंगे और बड़े प्रोजेक्ट
जुबेर इंदौरी ने पहले भी कई बार बॉलीवुड पार्टियों में अनीस बज़्मी जैसे कुछ टॉप स्टार्स के साथ तस्वीरें लेते देखा गया है। अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए जुबेर ने बताया कि वह कई नए और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और इनमें से कुछ इसी साल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है। सही समय आने पर जुबेर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी देते रहेंगे.

युवा स्टार निर्देशक के अपने इंस्टाग्राम पर खासे एक्टिव रहते हैं. उनकी Instagram प्रोफाइल फिल्म और टीवी जगत के तमाम सितारों के साथ फोटोज से सजी है. Instagram पर जुबेर के 58 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Success Story: डायरेक्टर Juber Indori ने बताया 'मेहनत और लगन से मिलती है हुनर को पहचान'

युवाओं के लिए दिया ये ख़ास संदेश
जुबेर इंदौरी ने कहा कि जो युवा आगे चलकर देश के अच्छे डायरेक्टरों की सूची में शामिल होना चाहते हैं तो उनको बेहद कुशल, रचनात्मक होने के साथ साथ और मेहनत भी करनी होगी । उन्होंने यह भी कहा कि धैर्य सफलता की कुंजी है. उन्होंने कहा कि वे लगातार मेहनत कर रहे हैं और धीरे-धीरे इस मेहनत को हौंसला और हिम्मत मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *